Sunday 6 June 2021

FIT INDIA QUIZ by CBSE for School going students

बच्चों में फिटनेस व खेल के ज्ञान को परखने और उसे समृद्ध करने के उद्​देश्य से सीबीएसई यानि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन फिट इंडिया क्विज का आयोजन करने जा रहा है। सीबएसई ने सभी स्कूलों को पत्र भेजकर क्विज में भाग लेने को कहा है। इसकी लांचिंग जून माह में ही होगी। स्कूलों के लिए रजिस्ट्रेशन एक जुलाई 2021 से शुरू होगा, जो 31 जुलाई तक चलेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं। क्विज 4 राउंड में होगा। पहला राउंड स्कूल राउंड होगा।



इसके तहत स्कूल अपने स्कूल से कम से कम दो-दो छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराएंगे। इससे अधिक भी करा सकते हैं। इसके बाद प्रीलिम्नरी राउंंड के तहत ऑनलाइन मल्टीपल च्वाइस प्रश्‍न पूछे जाएंगे। इसका आयोजन एनटीए करेगा। स्टेट राउंड का आयोजन संबंधित राज्य फिट इंडिया मिशन के सहयोग से करेगा। इसमें स्कूल स्तर पर चयनित छात्र भाग लेंगे। अंतिम नेशनल राउंड होगा। इसमें राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी भाग लेंगे। एनटी राउंड 4 सितंबर 2021 को, स्टेट राउंड 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक तथा नेशनल राउंड 1 नवंबर से 14 नवंबर 2021 के बीच आयोजित होगा।




agree to our Privacy Policy and  रांची
आप के लिये +

अनुदानित दर पर बीज लेना है तो पहले किसानों को लेना होगा कोरोना का टीका

Fake Ginger: नकली अदरक से रहें सावधान, बिगाड़ सकता है आपका स्वाद और सेहत, जानें कैसे करें पहचान

DATA STORY: बीते 15 में से 12 साल रहे सबसे गर्म, सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट की च्चों में फिटनेस व खेल के ज्ञान को परखने और उसे समृद्ध करने के उद्​देश्य से सीबीएसई यानि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन फिट इंडिया क्विज का आयोजन करने जा रहा है। सीबएसई ने सभी स्कूलों को पत्र भेजकर क्विज में भाग लेने को कहा है। इसकी लांचिंग जून माह में ही होगी। स्कूलों के लिए रजिस्ट्रेशन एक जुलाई 2021 से शुरू होगा, जो 31 जुलाई तक चलेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए इसके तहत स्कूल अपने स्कूल से कम से कम दो-दो छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराएंगे। इससे अधिक भी करा सकते हैं। इसके बाद प्रीलिम्नरी राउंंड के तहत ऑनलाइन मल्टीपल च्वाइस प्रश्‍न पूछे जाएंगे। इसका आयोजन एनटीए करेगा। स्टेट राउंड का आयोजन संबंधित राज्य फिट इंडिया मिशन के सहयोग से करेगा। इसमें स्कूल स्तर पर चयनित छात्र भाग लेंगे। अंतिम नेशनल राउंड होगा। इसमें राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी भाग लेंगे। एनटी राउंड 4 सितंबर 2021 को, स्टेट राउंड 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक तथा नेशनल राउंड 1 नवंबर से 14 नवंबर 2021 के बीच आयोजित होगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.